GPC BETUL (M.P.)

GOVERNMENT POLYTECHNIC COLLEGE BETUL (M.P.)

Sonaghati, Betul (Madhya Pradesh) 460001
Email : betulpoly@rediffmail.com
Policy & Rule

Admission Rules for student's :-

  1. किसी पॉलीटेक्निक संस्था में प्रवेश लेने हेतू PPT प्रवेश परीक्षा / 10 वी के प्रतिशत के आधार पर DTE काउंसलिंग द्वारा संस्था एवं ब्रांच आवंटित की जायेगी ।
  2. DTE की काउंसलिंग के द्वारा जो ब्रांच आवंटित की गई है उसमे भविष्य में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की माँग स्वीकार नहीं की जावेगी।
  3. सभी कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थिति अनिवार्य है एवं परीक्षा हेतू 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
  4. किसी भी प्रकार की विध्वंशकारी गतिविधि या रैगिंग, जैसी कुप्रथा / हड़‌ताल आदि में किसी भी छात्र / छात्राओं के द्वारा भाग नहीं लिया जावेगा।
  5. महाविद्यालय के नियमों का उल्लंघन करने पर या दोषी पाये जाने पर प्राचार्य के द्वारा प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।
  6. सचिव राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल के पत्र क्र. । रा. गां. प्रौ. वि. / शैक्ष / 12 / 2001 भोपाल, दिनांक 01/10/2012 के निर्देशानुसार की प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के कुल 05 से ज़्यादा (प्रेक्टिकल को पृथक विषय माना जायेगा) विषयों में अनुत्तीर्ण रहते है, तो आपको तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
  7. इसी प्रकार पंचम सेमेस्टर में प्रवेश के समय प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर उत्तीर्ण तथा तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के कुल 05 से ज्यादा (प्रेक्टिकल को पृथक विषय माना जायेगा) विषयों में अनुत्तीर्ण रहने पर पंचम सेमेस्टर में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
  8. प्रथम वर्ष (प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर ) का CGPA 5.0 से कम हो तो भी पंचम सेमेस्टर में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
  9. अतः अपने पाठ्यक्रम प्रथम से षष्टम तक Minimum ‘ D ’ Grade (समस्त सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों में) 5.0 CGPA के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा ।
  10. यदी किसी छात्र / छात्राओ का total CGPA 5.0 से कम रहता है तो Diploma Award नहीं होगा।

Library Rules :-

  1. कथाओं में छात्र/छात्राओं की 80% उपस्थिति होना अनिवार्य है।
  2. प्रत्येक ऐसे छात्र/छात्रा जो कक्षाओं में 10 दिन तक नियमित रूप से अनुपस्थित रहते है उन्हें निष्काषित किया जा सकता है
  3. पुस्तकें निर्गम तिथि से 15 दिवस बाद पुनः निर्गम कराना अनिवार्य है।
  4. पुस्तकें गुम या क्षतिग्रस्त होने पर वर्तमान मूल्य देना अनिवार्य होगा।
  5. छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय गणवेश में आना अनिवार्य है।

Lab Rules For Student's :-

  1. Please Operate The Equipment With Respect And Care.
  2. Do Not Damage Any Equipments.
  3. Please Do Not Exchange/Replace Equipments Without Permission.
  4. All Garbage Must Be Dispose Into The Garbage Bins.
  5. After Completing Work Please Arrange Chairs And Shutdown Computer's.
  6. Keep Your Lab Neat And Clean.
  7. Be Prepared To Learn Something New Every Day In Computer Lab.
  8. Do Not Change Any System Settings/Password Without Permission.