Admission Rules for student's :-
- किसी पॉलीटेक्निक संस्था में प्रवेश लेने हेतू PPT प्रवेश परीक्षा / 10 वी के प्रतिशत के आधार पर DTE काउंसलिंग द्वारा संस्था एवं ब्रांच आवंटित की जायेगी ।
- DTE की काउंसलिंग के द्वारा जो ब्रांच आवंटित की गई है उसमे भविष्य में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की माँग स्वीकार नहीं की जावेगी।
- सभी कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थिति अनिवार्य है एवं परीक्षा हेतू 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
- किसी भी प्रकार की विध्वंशकारी गतिविधि या रैगिंग, जैसी कुप्रथा / हड़ताल आदि में किसी भी छात्र / छात्राओं के द्वारा भाग नहीं लिया जावेगा।
- महाविद्यालय के नियमों का उल्लंघन करने पर या दोषी पाये जाने पर प्राचार्य के द्वारा प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।
- सचिव राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल के पत्र क्र. । रा. गां. प्रौ. वि. / शैक्ष / 12 / 2001 भोपाल, दिनांक 01/10/2012 के निर्देशानुसार की प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के कुल 05 से ज़्यादा (प्रेक्टिकल को पृथक विषय माना जायेगा) विषयों में अनुत्तीर्ण रहते है, तो आपको तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
- इसी प्रकार पंचम सेमेस्टर में प्रवेश के समय प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर उत्तीर्ण तथा तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के कुल 05 से ज्यादा (प्रेक्टिकल को पृथक विषय माना जायेगा) विषयों में अनुत्तीर्ण रहने पर पंचम सेमेस्टर में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
- प्रथम वर्ष (प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर ) का CGPA 5.0 से कम हो तो भी पंचम सेमेस्टर में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
- अतः अपने पाठ्यक्रम प्रथम से षष्टम तक Minimum ‘ D ’ Grade (समस्त सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों में) 5.0 CGPA के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा ।
- यदी किसी छात्र / छात्राओ का total CGPA 5.0 से कम रहता है तो Diploma Award नहीं होगा।